
चार कैमरा सैटअप वाले वीवो Y30 की कीमत में आई गिरावट, जानिए नई कीमत
क्या है खबर?
नवरात्रि सीजन में वीवो ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए सेल शुरू हो गई कर दी है। कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट के साथ-साथ अन्य ऑफर भी मिल रहे हैं।
कंपनी ने अब भारत में अपने Y30 स्मार्टफोन को सस्ता कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की गिरावट आ गई है।
जुलाई में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को नई कीमत में ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।
आइए, कीमत और फीचर्स जानें।
जानकारी
6.47 इंच की है डिस्प्ले
वीवो Y30 का डिजाइन काफी आकर्षक है। इसके फ्रंट में क्वाड कैमरा सेटअप और स्क्रीन लॉक के लिए फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।
इसके साथ ही डिवाइस में 6.47 इंच का HD प्लस (720x1560 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 है।
इसके अलावा यह डैजल ब्लू और एमरल्ड ब्लैक दो कलर में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट दी गई है।
कीमत
क्या है नई कीमत?
वीवो Y30 में 4GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 128GB का स्टोरेज दिया गया है। जिसे बढ़ाया जा सकता है।
यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है और इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, GPA, एक टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
दाम में 1,000 रुपये कम होने के बाद यह अब 13,990 रुपये में उपलब्ध है।
जानकारी
कैमरा है दमदार
वीवो Y30 में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
अन्य स्मार्टफोन्स
इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा ऑफर
वीवो इस नवरात्रि ग्राहकों के लिए कई शानदार ऑफर्स लेकर आई है। वीवो के स्मार्टफोन्स की सेल 12 अक्टूबर से शुरू हो गई और 30 अक्टूबर तक चलेगी।
इस सेल में वीवो ग्राहकों को V19, X50 प्रो, Y50 और S1 प्रो पर ऑफर दे रही है।
इन स्मार्टफोन्स पर स्क्रीन रिप्लेसमेंट, फाइनेंसिंग ऑप्शन और कैशबैक जैसे कई बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं।
ऑफर के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां टैप करें।