वीवो Y28 5G की कीमत हुई लीक, दमदार ऑफर्स भी देगी कंपनी
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भारतीय बाजार में Y सीरीज के एक और स्मार्टफोन वीवो Y28 5G को लॉन्च करने वाली है। आगामी स्मार्टफोन को कंपनी भारतीय बाजार में एक किफायती 5G स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस हैंडसेट के कीमत से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार, वीवो Y28 5G को कंपनी 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी।
कितनी हो सकती है वीवो Y28 5G की कीमत?
लीक से पता चलता है कि वीवो Y28 5G के 4GB+128GB की कीमत भारतीय बाजार में 13,999 रुपये होगी। इसके 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 15,499 रुपये और 16,999 रुपये हो सकती है। वीवो अपने ग्राहकों को बैंक डिस्काउंट के जरिए स्मार्टफोन पर 2.7 प्रतिशत की छूट भी देगी। कंपनी इस हैंडसेट पर खास EMI सुविधा भी प्रदान करेगी। यूजर्स इसे प्रतिदिन 31 रुपये की EMI भरकर खरीद सकेंगे।
वीवो Y27 5G से बेहतर होंगे Y28 5G के फीचर्स
वीवो Y27 5G में 2,388×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.64 इंच की डिस्प्ले मिलती है। हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट से लैस है, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का मुख्य और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।