वीवो Y27 4G को मिला NBTC सर्टिफिकेशन, इसी महीने लॉन्च हो सकता है फोन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इस महीने अपने वीवो Y27 4G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में Y27 सीरीज को सर्टिफिकेशन वेबसाइट FCC पर देखा गया था। अब सीरीज के Y27 4G मॉडल को सर्टिफिकेशन वेबसाइट NBTC पर लिस्ट किया गया है। सर्टिफिकेशन अथॉरिटी की वेबसाइट पर लिस्टिंग से आगामी डिवाइस के किसी खास स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है। हालांकि, इससे जुड़ी कुछ लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं।
वीवो Y27 4G के संभावित फीचर्स
वीवो Y27 4G में HD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ एक बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है। स्मार्टफोन हेलियो G85 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। आगामी वीवो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच OS पर चलेगा। इसके रियर पैनल पर 2 कैमरे मिल सकते हैं, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का होगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।