6GB रैम के साथ वीवो Y22 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत
वीवो कंपनी ने अपनी Y सीरीज में एक नया स्मार्टफोन वीवो Y22 शामिल किया है, जिसे अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानें, फोन के स्पेक्स लेकर कीमत तक की जानकारी।
वीवो Y22 में है 6.55 इंच की फुल HD LCD डिस्प्ले
वीवो Y22 स्मार्टफोन में 6.55 इंच की फुल HD LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720x1,612 पिक्सल, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.67 फीसदी और 530 निट्स पीक ब्राइटनेस है। सेल्फ शूटर के लिए फोन की डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच कटआउट दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक, साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और IPX4/X5 रेटेड वाटरप्रूफ और डस्ट रेसिस्टेंट चेसिस शामिल हैं।
मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर से लैस है वीवो Y22 स्मार्टफोन
वीवो Y22 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 6GB तक की रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन की रैम को 2GB तक और बढ़ाने का फीचर है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की इंटरनल स्टोरेज को भी बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित फनटचOS 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, WI-FI 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB टाइप-C पोर्ट शामिल है।
वीवो Y22 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वीवो Y22 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ दो मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
जानें क्या है वीवो Y22 स्मार्टफोन की कीमत
इंडोनेशिया में वीवो Y22 स्मार्टफोन 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत IDR 2,399,000 (लगभग 12,900 रुपये) तय की गई है। यह फोन 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है, जिसकी कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। फोन तीन कलर ऑप्शन- मेटावर्स ग्रीन, स्टारलिट ब्लू और समर सियान में उपलब्ध है, जो वीवो के ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट टोकोपीडिया पर लिस्ट है। यह फोन जल्द ही ग्लोबल समेत भारतीय बाजार में पेश हो सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि वीवो कंपनी भारत में जल्द ही अपना Y सीरीज के तहत वीवो Y35 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट जैसी शानदार खूबियां देखने को मिल सकती है।