वीवो Y200 भारत में 23 अक्टूबर को होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स
वीवो ने आधिकारिक तौर पर भारत में वीवो Y200 स्मार्टफोन के लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है। वीवो इंडिया ने एक्स पर एक पोस्टर शेयर करके जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 23 अक्टूबर, 2023 को लॉन्च होगा। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट से लैस होगा और वर्चुअल रैम फीचर के साथ भी आएगा। इस फोन की बैटरी वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
वीवो Y200 में होगा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
वीवो Y200 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। हैंडसेट बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित फनटचOS 13 पर बूट करेगा और इसमें 4,800mAh की बैटरी होगी, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2, 5G, GPS और विकल्प शामिल होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा।
सेल्फी के लिए मिलेगा 16MP का कैमरा
वीवो Y200 में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है। इसके रियर पैनल पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल होगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार, वीवो Y200 5G की कीमत भारतीय बाजार में 24,000 रुपये से कम होगी। इसके बारे में और अधिक जानकारी लॉन्च के बाद सामने आएगी।