वीवो Y200 अगले महीने 64MP कैमरा समेत इन बेहतरीन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
वीवो अगले महीने भारतीय बाजार में अपने वीवो Y200 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, वीवो Y200 एक 5G स्मार्टफोन होगा, जिसमें बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।
इसके रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है और इसका वजन लगभग 190 ग्राम होगा।
फीचर्स
वीवो Y200 के संभवित फीचर्स
वीवो Y200 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। इसके रैम को स्टोरेज का उपयोग करके 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बॉक्स के बाहर यह एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच OS 13 पर बूट करेगा।
फीचर्स
वीवो Y200 की संभावित कीमत क्या हो सकती है?
वीवो Y200 में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल सकता है।
इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64MP का मुख्य और 2MP का एक अन्य कैमरा शामिल होगा।
डिवाइस में 4,800mAh की बैटरी होगी जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सुरक्षा के लिए इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इसकी कीमत 32,800 रुपये हो सकती है।