वीवो Y18 भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा समेत मिलते हैं ये फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने आज (3 मई) भारतीय बाजार में अपने एक और Y-सीरीज स्मार्टफोन वीवो Y18 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस हैंडसेट को कल और हल्के नीले रंग में पेश किया है। इच्छुक खरीदार इसे कुछ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और कंपनी के ई-स्टोर से आज से खरीद सकते हैं। सुरक्षा के लिए नए हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह रैम प्लस फीचर को भी सपोर्ट करता है।
हैंडसेट में है 6.56 इंच की डिस्प्ले
वीवो Y18 में 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 1,612×720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह हैंडसेट बेहतर प्रदर्शन के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी G85 चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके रैम प्लस फीचर का उपयोग करके रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह बॉक्स के बाहर फनटच OS 14 पर बूट करता है।
सेल्फी के लिए इसमें है 8MP का कैमरा
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए वीवो Y18 में f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का मुख्य और एक अन्य कैमरा दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वीवो Y18 में की कीमत 4GB+64GB और 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 8,999 रुपये और 9,999 रुपये है।