जल्द भारत में लॉन्च होगा वीवो Y15s, जानें क्या है फीचर्स
वीवो अपने नए स्मार्टफोन वीवो Y15s को इस हफ्ते भारत में लॉन्च कर सकती है। यह भारत में लॉन्च कंपनी की किफायती Y-सीरीज स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का सबसे नया एडिशन होगा। वीवो Y15s स्मार्टफोन को कुछ महीने पहले सिंगापुर में लॉन्च किया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया था।
स्मार्टफोन में होंगे ये फीचर्स
माइ स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट में वीवो Y15s स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च की जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में चौकोर आकार का दो सेंसर्स वाला कैमरा मॉड्यूल होने की संभावना है। साथ ही, इस लीक में वीवो Y15s फोन की कीमत की जानकारी भी साझा की गई है। हालांकि, वीवो ने अभी तक भारत में वीवो Y15s स्मार्टफोन के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
वीवो Y15s स्मार्टफोन में होगा HD+ IPS LCD डिस्प्ले
वीवो Y15s में आई प्रोटेक्शन मोड और वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 3D डिजाइन वाला प्लास्टिक बैक पैनल होगा। स्मार्टफोन में 6.51 इंच का HD+(1600×720 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। वीवो Y15s स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.96×75.2mm मोटाई 8.28mm और वजन 179 ग्राम होगा। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस- मिस्टिक ब्लू और वेव ग्रीन में उपलब्ध होगा। इस फोन में एक्सटेंडेड रैम फीचर होगा, जिसकी मदद से ऑनबोर्ड स्टोरेज को वर्चुअल मेमोरी की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्मार्टफोन में होगा मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर
वीवो Y15s में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर होगा, जिसमें 3GB रैम और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 11 (गो एडिशन) आधारित फनटच OS 11.1 पर काम करेगा। वीवो Y15s स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और GPS शामिल होंगे। इस स्मार्टफोन में माइक्रो-USB चार्जिंग पोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5mm ऑडियो जैक भी होगा। वीवो Y15s में 10W चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
वीवो Y15s में होगा 13MP मुख्य कैमरा
स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप होगा, जिसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके साथ ही फोन के कैमरा सेटअप में f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो सेंसर भी होगा। बता दें कि फोन के कैमरा के साथ LED फ्लैश के होने की भी संभावना है। फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का सेल्फी शूटर होगा। अन्य कैमरा फीचर्स में बोकेह मोड, फेस ब्यूटी, पैनोरमा, लाइव फोटो, टाइम-लैप्स और प्रो मोड शामिल हैं।
इतनी होगी वीवो Y15s की कीमत
वीवो Y15s को दो स्टोरेज ऑप्शंस- 3GB+32GB और 3GB+64GB में पेश किया जाएगा। माइ स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वीवो Y15s की कीमत 10,000 से 12,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।