
वीवो Y100i पावर 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, यहां जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने घरेलू बाजार में Y सीरीज के एक नए स्मार्टफोन वीवो Y100i पावर को लॉन्च किया है।
नया हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है।
कंपनी ने इसी साल वीवो Y100i स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो डाइमेन्सिटी 6020 चिपसेट के साथ आता है और उसमें 5,000mAh की बैटरी है।
वीवो Y100i पावर में कंपनी ने 6,000mAh की बैटरी दी है।
फीचर्स
6.64 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है वीवो Y100i पावर
वीवो Y100i पावर में 6.64 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,080 x 2,388 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है।
इसके स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट को बेहतर प्रदर्शन के लिए 12GB LPDDR4x रैम और 512GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह वर्चुअल रैम फीचर सपोर्ट करता है। यूजर्स अपने जरूरत के अनुसार इसके इंटरनल स्टोरेज का उपयोग कर रैम को 12GB तक और बढ़ा सकते हैं।
फीचर्स
हैंडसेट में है 50MP का मुख्य कैमरा
वीवो Y100i पावर के रियर पैनल पर 2 कैमरे हैं, जिसमें 50MP का मुख्य और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। हैंडसेट में लंबे बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वीवो Y100i पावर सिंगल (12GB+512GB) स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत 2,099 युआन (लगभग 24,460 रुपये) निर्धारित की गई है।