
भारत में जल्द लॉन्च होगा वीवो Y01A, BIS वेबसाइट पर स्पॉट हुआ फोन
क्या है खबर?
वीवो कंपनी भारत में जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर वीवो Y01A स्मार्टफोन देखा गया है।
BIS इंडिया लिस्टिंग ने स्मार्टफोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसमें प्लास्टिक बैक के साथ 6.51 इंच का डिस्प्ले होने की बात कही गई है।
इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में वीवो Y01 स्मार्टफोन को पेश किया था, जो काफी सस्ता है।
मॉडल नंबर
वीवो Y01A स्मार्टफोन का मॉ़डल नंबर है V2166
माय स्मार्ट प्राइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में वीवो Y01A स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।
वीवो Y01A स्मार्टफोन को मॉ़डल नंबर V2166 के साथ BIS इंडिया सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।
स्मार्टफोन को वीवो की Y सीरीज का एक बजट हैंडसेट बताया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय बाजार में फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है।
स्पेसिफिकेशन
वीवो Y01A स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन
BIS लिस्टिंग में तो स्मार्टफोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन Passionategeekz की एक रिपोर्ट ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दी है।
वीवो Y01A में 6.51 इंच की HD+ रिजॉल्यूशन और प्लास्टिक बैक के साथ डिस्प्ले की सुविधा दी गई है।
यह मीडियाटेक हेलियो P35 SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। फोन में पीछे की तरफ आठ मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
स्पेसिफिकेशन
वीवो Y01 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
वीवो Y01 स्मार्टफोन में 6.51 इंच की HD+ हैलो फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है, जो आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आती है। डिस्प्ले को एक प्लास्टिक से लपेटा गया है
स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर है, जिसे 2GB रैम और 32GB स्टोरेज से जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित फनटच OS 11.1 पर काम करता है।
फोन में पीछे की तरफ आठ मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कीमत
जानें क्या होगी वीवो Y01A स्मार्टफोन की कीमत
लिस्टिंग के मुताबिक, वीवो Y01A स्मार्टफोन की कीमत वीवो वीवो Y01 हैंडसेट के सामान 10,000 रुपये से कम हो सकती है।
बता दें, भारतीय बाजार में वीवो Y01 स्मार्टफोन को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
यह स्मार्टफोन आपको वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है।
कंपनी की तरफ यह स्मार्टफोन दो रंग- एलिगेंट ब्लैक और सेफायर ब्लू में पेश किया गया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वीवो कंपनी का वीवो Y01 स्मार्टफोन मेड इन इंडिया है, जिसे ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में बनाया गया है। इस कंपनी में करीब 10,000 लोग काम करते हैं। वीवो के इस फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता करीब 3.4 करोड़ है।