वीवो X90 प्रो की कीमत 10,000 रुपये हुई कम, फोन में है 32MP का सेल्फी कैमरा
वीवो ने इसी साल अप्रैल महीने में भारतीय बाजार में अपने वीवो X90 और वीवो X90 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वीवो X90 प्रो के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 84,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था, लेकिन कंपनी ने अब भारत में इसकी कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की है। आज (20 अक्टूबर) से डिवाइस को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया वेबसाइट और रिटेल आउटलेट्स से केवल 74,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वीवो X90 प्रो में है AMOLED डिस्प्ले
वीवो X90 प्रो में 1,260x2,800 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच OS 13 पर बूट करता है। इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है।
4,870mAh की बैटरी से लैस है हैंडसेट
वीवो X90 प्रो में 4,870mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 50MP का एक अन्य कैमरा शामिल है। फोन धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है।