वीवो X200 सीरीज फोन इसी महीने देगा दस्तक, कंपनी ने किया तारीख का खुलासा
स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने X200 सीरीज फोन के भारत में लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है। कंपनी की ओर से फ्लिपकार्ट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, वीवो X200 सीरीज को 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। इस फोन के 2 मॉडल- स्टैंडर्ड और प्रो उतारे जाएंगे और बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिये होगी। यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो गया है। ऐसे में इसके फीचर्स का खुलासा पहले ही हो चुका है।,
ऐसा होगा फोन का कैमरा सेटअप
वीवो X200 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67-इंच 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी, जो PWM डिमिंग, HDR10+ और 4,500nits की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह नया स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50-मेगापिक्सल सोनी IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल सोनी IMX882 टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। प्रो मॉडल में स्टैंडर्ड के समान डिस्प्ले है, लेकिन इसमें 120Hz तक की वैरिएबल रिफ्रेश दर और पतले 1.63mm बेजल्स वाला LTPO पैनल शामिल है।
ऐसा होगा बैटरी पैक
X200 में 5,800mAh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रो मॉडल में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दोनों मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट से लैस हैं, जो 3nm प्रोसेसर पर निर्मित है। चिप में 3.6GHz की उच्चतम क्लॉक स्पीड वाला कॉर्टेक्स-X925 परफॉर्मेंस कोर शामिल है। X200 के बेस वेरिएंट की कीमत 65,000 रुपये और प्रो वेरिएंट की 90,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।