वीवो X100 और iQoo 12 नवंबर में होगा लॉन्च, मिलेगा 16GB तक रैम
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो और उसका सब-ब्रांड iQoo अपनी नई वीवो X100 और iQoo 12 स्मार्टफोन सीरीज को चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, iQoo 12 सीरीज को कंपनी इसी साल नवंबर महीने की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है, वहीं वीवो X100 सीरी नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में लॉन्च होगा। iQoo 12 सीरीज भारतीय बाजार में भी नवंबर में ही लॉन्च हो सकती है।
iQoo 12 सीरीज में शामिल होंगे 2 मॉडल
iQoo 12 सीरीज में 2 (iQoo 12 और 12 प्रो) मॉडल शामिल होंगे। iQoo 12 में मिलने वाली AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। iQoo 12 हैंडसेट 16GB+512GB और 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।
वीवो X100 सीरीज में मिलेगा यह चिपसेट
वीवो X100 सीरीज में वीवो X100, X100 प्रो और X100 प्रो+ मॉडल शामिल हो सकते हैं। वीवो X100 और X100 प्रो में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट देगी, वहीं X100 प्रो+ मॉडल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा। वीवो X100 में 6.82 इंच की डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।