वीवो X फोल्ड S फोन वीवो X फोल्ड प्लस के नाम से होगा लॉन्च
वीवो कंपनी ने अप्रैल 2022 में अपना पहला फोल्डेबल फोन वीवो X फोल्ड को चीन में लॉन्च किया था। कंपनी अब अपने दूसरे फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी वीवो X फोल्ड S को लॉन्च करने वाली है। वहीं, अब एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन वीवो X फोल्ड प्लस के नाम से लॉन्च होगा।
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने फोन को लेकर किया दावा
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो के माध्यम से शेयर किया है कि वीवो X फोल्ड S स्मार्टपोन को वीवो X फोल्ड प्लस के रूप में लॉन्च किया जाएगा। स्पेसिफिकेशन को लेकर टिप्स्टर ने दावा किया है कि वीवो X फोल्ड S के लिए बताए गए फीचर वीवो X फोल्ड प्लस के समान ही होंगे। इसके अलावा यह भी बताया है कि फोन में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप होगा।
वीवो X फोल्ड प्लस फोन में होगी 8.03 इंच की फोल्डेबल AMOLED LTPO डिस्प्ले
वीवो X फोल्ड प्लस स्मार्टफोन में 8.03 इंच की फोल्डेबल AMOLED LTPO डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा बाहर की तरफ फोन में 6.53 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इन दोनों डिस्प्ले में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। वीवो X फोल्ड प्लस स्मार्टफोन को रेड पेंट और लैदर फिनिश के साथ लाया जा सकता है।
वीवो X फोल्ड प्लस में होगा स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर
रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो X फोल्ड प्लस स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है। वीवो X फोल्ड की अपेक्षा इस फोन में 4,700mAh की बैटरी होगी, जो 80W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है।
वीवो X फोल्ड प्लस में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
टिप्स्टर के मुताबिक, वीवो X फोल्ड प्लस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप हो सकता है। इस सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और आठ मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो X फोल्ड प्लस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
सितंबर में लॉन्च हो सकता है वीवो X फोल्ड प्लस
वीवो X फोल्ड प्लस स्मार्टफोन चीन में इस महीने सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस फोल्डेबल फोन की कीमत और सटीक स्पेसिफिकेशन तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। बता दें, वीवो ने अपने पहले फोल्डेबल फोन वीवो X फोल्ड को अप्रैल में लॉन्च किया था। फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 चीनी युआन (लगभग 1,07,200 रुपये) है। फोन 12GB+512GB मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत 9,999 चीनी युआन (लगभग 1,19,100 रुपये) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
चीनी कंपनी रॉयाल ने साल 2018 में अपना पहला फोल्डेबल फोन फ्लेक्सपाई लॉन्च किया था। कंपनी का दावा था कि यह विश्व का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस फोन का आकार टेबलेट की तरह है, जो मोडने पर फोन की तरह हो जाता है।