Page Loader
वीवो X फोल्ड 3 भारत में हो सकता है लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
वीवो X फोल्ड 3 भारत में भी लॉन्च हो सकता है

वीवो X फोल्ड 3 भारत में हो सकता है लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Mar 29, 2024
07:07 pm

क्या है खबर?

वीवो ने हाल ही में चीन में वीवो X फोल्ड 3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी अब जल्द ही इस फोल्डेबल हैंडसेट को भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, वीवो X फोल्ड 3 भारतीय बाजार में सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। चीन की कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 2 रंग विकल्पों में पेश किया है, जिसमें फेदर व्हाइट और थिन विंग ब्लैक शामिल है।

फीचर्स

वीवो X फोल्ड 3 में है 8.03 इंच की डिस्प्ले

वीवो X फोल्ड 3 को 8.03 इंच के 2K E7 AMOLED मुख्य डिस्प्ले और 6.53 इंच के AMOLED कवर स्क्रीन के साथ 1,172x2,748 पिक्सल रेजोल्यूशन और अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया गया है। बेहतर प्रदर्शन के लिए यह हैंडसेट क्वालकॉम के एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS4.0 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स

हैंडसेट में है 5,500mAh की बैटरी

फोन में 5,500mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का एक अन्य कैमरा शामिल है। कवर और मुख्य डिस्प्ले दोनों में एक-एक 32MP का सेल्फी कैमरा है। फिलहाल कंपनी की तरफ से भारत में इसके लॉन्च को लेकर जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके फीचर्स चीनी मॉडल के समान हो सकते हैं।