वीवो X फोल्ड 3 प्रो भारत में 6 जून को होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स
क्या है खबर?
वीवो भारतीय बाजार में अपने वीवो X फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन को 6 जून को लॉन्च करेगी। वीवो ने पुष्टि की कि उसका फोल्डेबल फोन भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
डिवाइस हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट और गीकबेंच डेटाबेस पर दिखाई दिया था। कंपनी की तरफ से आगामी स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी दी गई है और कुछ ऑनलाइन पहले ही लीक हो गई हैं।
फीचर्स
हैंडसेट में होगी 8.03 इंच की डिस्प्ले
वीवो X फोल्ड 3 प्रो बेहतर प्रदर्शन के लिए यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
इसमें 8.03 इंच की फोल्डेबल OLED पैनल और 6.53 इंच की OLED कवर डिस्प्ले मिलती है। ये दोनों स्क्रीन क्रमशः 2,748x1,172 पिक्सल और 2,480x2,200 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती हैं। दोनों डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000nits की ब्राइटनेस सपोर्ट मिलेगी।
फीचर्स
सेल्फी के लिए मिलेगा 32MP का कैमरा
वीवो X फोल्ड 3 प्रो में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और इंटरनल स्क्रीन पर 32MP का कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही इसके रियर कैमरा सेटअप में OV50H ओमनीविजन 50MP मुख्य, 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा।
इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी होगी, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। भारत में वीवो X फोल्ड 3 प्रो की कीमत 1.50 लाख रुपये से कम हो सकती है।