वीवो X फोल्ड 2 की प्रमोशनल तस्वीर हुई लीक, जानिए फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इस महीने के अंत तक अपने नए फोल्डेबल फोन वीवो X फोल्ड 2 को अपने घरेलू बाजार में लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले वीवो X फोल्ड 2 की कथित प्रमोशनल तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। वीबो ब्लॉगर ड्रैगन II प्रो द्वारा शेयर की गई तस्वीरें के मुताबिक, आगामी फोल्डेबल फोन पुराने मॉडल जैसा ही दिखेगा, लेकिन इसमें कुछ बेहतर हार्डवेयर होंगे।
वीवो X फोल्ड 2 के संभावित फीचर्स
वीवो X फोल्ड 2 में 2160x1916 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 8.03 इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इसमें 4,800mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 12MP का टेलीफोटो लेंस होगा।