वीवो 2025 में लॉन्च करेगी अपना पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने हाल ही में इमेजिंग फेस्टिवल इवेंट आयोजित किया था। इसी इवेंट में कंपनी ने मोबाइल इमेजिंग के भविष्य के लिए अपने दृष्टिकोण को विस्तार से बताया। इवेंट के दौरान, कंपनी ने मिक्स्ड रियलिटी (MR) के क्षेत्र में अपने आगामी व्यवसाय की भी पुष्टि की। वीवो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि वह 2025 में अपना पहला MR पहनने योग्य हेडसेट बाजार में लॉन्च करेगी।
AR चश्मा लॉन्च कर चुकी है कंपनी
वीवो ने 2019 में अपना पहला AR स्मार्ट ग्लास लॉन्च किया था, लेकिन यह एक स्टैंडअलोन डिवाइस नहीं था, बल्कि काम करने के लिए इसे अपने 5G स्मार्टफोन के साथ पेयर करना आवश्यक था। हुआवे और ओप्पो जैसे प्रतिस्पर्धी भी कथित तौर पर MR हेडसेट बनाने की योजना पर काम कर रही हैं, लेकिन इन कंपनियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वीवो के MR हेडसेट से ऐपल और मेटा को कड़ी टक्कर मिलेगी।
स्टैंडअलोन अनुभव दे सकता है हेडसेट
रिपोर्ट के अनुसार, वीवो का आने वाला MR डिवाइस ऐपल के विजन प्रो के समान अधिक इमर्सिव और स्टैंडअलोन अनुभव प्रदान करेगा, लेकिन अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। वीवो वर्तमान में 19 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ चीनी स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष स्थान पर है। कंपनी की हाई-एंड वीवो एक्स सीरीज में भी निरंतर वृद्धि देखी गई है, जिससे प्रतिस्पर्धी और प्रीमियम उपभोक्ता डिवाइस सेगमेंट में इसकी स्थिति और मजबूत हुई है।