वीवो V30e इसी हफ्ते होगा लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरा समेत मिलेंगे ये फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भारतीय बाजार में 2 मई को अपने एक और नए स्मार्टफोन वीवो V30e को लॉन्च करेगी। आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई जानकारियां लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गई हैं और कंपनी ने कुछ की आधिकारिक तौर पर पुष्टि भी की है। इसी महीने कंपनी ने वीवो V30e का टीजर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि इस हैंडसेट को भारत में फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा।
वीवो V30e में मिलेगी 6.78 इंच की डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट के अनुसार, वीवो V30e में 6.78 इंच की 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो FHD पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। वीवो के इस हैंडसेट को 2 (वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू) रंग में लॉन्च किया जा सकता है। बेहतर प्रदर्शन के लिए स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे एड्रेनो 710 GPU और 8GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा।
रियर पैनल पर मिलेंगे 2 कैमरे
वीवो V30e सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50mm प्राइम फोकल लेंथ वाला 50MP का मुख्य कैमरा और ऑरा लाइट LED फ्लैश शामिल होगा। कंपनी ने कहा है कि लंबे बैकअप के लिए वीवो V30e में 5,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।