Page Loader
वीवो V29e भारत में अगले हफ्ते होगा लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलने की है उम्मीद
वीवो V29e आर्कटिक रेड और आर्कटिक ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा

वीवो V29e भारत में अगले हफ्ते होगा लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलने की है उम्मीद

Aug 26, 2023
06:54 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भारतीय बाजार में 28 अगस्त को अपने वीवो V29e स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। कंपनी ने पुष्टि की गई है कि यह डिवाइस भारत में फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह डिवाइस आर्कटिक रेड और आर्कटिक ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा।

फीचर्स

वीवो V29e के फीचर्स

लीक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी वीवो V29e स्मार्टफोन में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा। यह स्मार्टफोन भारत में 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इंटरनल स्टोरेज का उपयोग करके इसके रैम को 3GB बढ़ाया जा सकता है।

फीचर्स

वीवो V29e के फीचर्स के अन्य फीचर्स

इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का कैमरा होगा। रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64MP का मुख्य और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा। लीक के अनुसार, भारत में वीवो V29e की कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 26,999 रुपये और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 28,999 रुपये हो सकती है।