वीवो V29 लाइट के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, 5,000mAh की बैटरी समेत मिल सकते हैं ये फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो V29 लाइट को भारत समेत अन्य बाजारों में जल्द ही लॉन्च कर सकती है।
लॉन्च से पहले टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशन सहित स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख विवरण लीक किए हैं।
लीक के अनुसार, आगामी हैंडसेट में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस होगा और एंड्रॉयड 13 पर चलेगा।
फीचर्स
वीवो V29 लाइट के फीचर्स
वीवो V29 लाइट में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है।
स्मार्टफोन के चिपसेट को 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
हैंडसेट के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP का मुख्य कैमरा और 2MP का एक अन्य कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा होगा।