वीवो V29 का डिजाइन आया सामने, इन फीचर्स से लैस हो सकता है स्मार्टफोन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द दुनिया के विभिन्न बाजारों में वीवो V29 सीरीज लॉन्च कर सकती है, जिसमें वीवो V29 और वीवो V29 प्रो मॉडल शामिल है। लॉन्च से पहले कंपनी ने एक टीजर रिलीज किया है, जिससे आगामी स्मार्टफोन के रियर डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है। टीजर के अनुसार, वीवो V29 डिवाइस में शीर्ष कैमरा रिंग में एक मुख्य स्नैपर स्थित है और दूसरे कैमरा रिंग में LED फ्लैश के साथ 2 अतिरिक्त कैमरे हैं।
वीवो V29 के फीचर्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार, वीवो V29 में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी। हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 778G प्लस चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। रियल पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 64MP का मुख्य कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलेगा। इसमें 80W चार्जिंग के साथ 4,505mAh की बैटरी मिल सकती है।