वीवो V29 5G भारत में इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इस महीने के अंत तक अपने वीवो V29 5G और V29 प्रो 5G स्मार्टफोन को भारत लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी V सीरीज स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारियां लीक हो गई हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार, वीवो V29 5G और V29 प्रो 5G में 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
वीवो V29 5G के फीचर्स
वीवो V29 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी मिल सकती है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
वीवो V29 5G के अन्य फीचर्स
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए वीवो V29 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 50MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जाएगा। हैंडसेट में मिलने वाले कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, USB टाइप-C पोर्ट, OTG और GPS शामिल होंगे।