कलर चेंजिंग बैक डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च होगा वीवो V25 प्रो
वीवो कंपनी भारत में जल्द ही वीवो V25 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने इस सीरीज में शामिल वीवो V25 प्रो स्मार्टफोन को सोशल मीडिया पर टीज किया है। कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 प्रोसेसर पर काम करेगा।
कंपनी ने वीवो V25 प्रो को किया टीज
वीवो ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से वीवो V25 सीरीज की लॉन्चिंग को टीज करते हुए एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। जिसमें वीवो V25 प्रो फोन कलर चेंजिंग बैक पैनल और 3D कर्व्ड स्क्रीन से लैस दिखाई दे रहा है। इसके अलावा स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट द्वारा भी टीज किया गया है, जिसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन भारत में फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च डेट को कंफर्म नहीं किया है।
ये रहा वीवो इंडिया का ट्वीट
वीवो V25 प्रो होगी फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
वीवो की आधिकारिक साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, फोन में फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट की सुविधा होगी। डिजाइन की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ एक आयताकार कैमरा सेटअप होगा और बैक पैनल रंग बदलने वाली तकनीक के साथ आएगा। वीवो V25 प्रो स्मार्टफोन वीवो S15 प्रो का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे वीवो ने हाल ही में चीन में लॉन्च किया था।
वीवो V25 प्रो में होगा मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 प्रोसेसर का इस्तेमाल
वीवो V25 प्रो स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जुड़ा होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम कर सकता है।
वीवो V25 प्रो में होगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वीवो V25 प्रो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और दो मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर शामिल हो सकता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
जानें क्या होगी वीवो V25 प्रो 5G की कीमत
BIS वेबसाइट के अनुसार, वीवो V25 प्रो 5G को वीवो S15 प्रो के चाईनीज वर्जन की कीमत पर ही लॉन्च किया जा सकता है। अगर ये सही है तो वीवो V25 प्रो 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन वीवो S15 प्रो के समान ही होंगे। चीन में वीवो S15 प्रो का 8GB+256GB मॉडल के लिए CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। फोन 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 42,600 रुपये) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आप जानते हैं वीवो के नाम सबसे पतले स्मार्टफोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है? दरअसल, साल 2014 में वीवो ने अपना सबसे पतला फोन वीवो x5 मैक्स लॉन्च किया था। इसके पहले यह रिकॉर्ड ओप्पो R5 के नाम था।