वीवो S15, वीवो S15 प्रो स्मार्टफोन 19 मई को होंगे लॉन्च, जानें इनके फीचर्स
वीवो कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई S15 सीरीज को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है, जिसमें वीवो S15 और वीवो S15 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, यह सीरीज चीन में 19 मई को लॉन्च की जाएगी। वीवो S15 और वीवो S15 प्रो स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। इसके अलावा वीवो S15 में स्नेपड्रैगन 870 SoC और वीवो S15 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC प्रोसेसर हो सकता है।
वीवो S15 सीरीज में होगी HD+ AMOLED डिस्प्ले
वीवो S15 और S15 प्रो में क्रमशः 6.62 इंच और 6.56 इंच की फुल HD+ (1080x2404 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। दोनों स्मार्टफोन HDR10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किए जा सकते हैं। वीवो S15 में टॉप सेंटर पर पंच-होल कट-आउट होगा, जबकि प्रो मॉडल में डुअल सेल्फी कैमरा पैक करने के लिए एक वाइड नॉच हो सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की संभावना है।
वीवो S15 में होगा स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर का इस्तेमाल
वीवो S15 स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। जिसमें 12GB तक की रैम और 512GB तक स्टोरेज होगी सकती है। वीवो S15 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। जिसमें 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज हो सकती है। यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग के साथ वीवो S15 में 4,700mAh और वीवो S15 प्रो में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 12 पर काम कर सकते हैं।
वीवो S15 स्मार्टफोन में होगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वीवो S15 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड स्नैपर और दो मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। वीवो S15 प्रो में भी पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इसके अलावा अन्य सेंसर की जानकारी सामने नहीं आई है।
जानें वीवो S15 सीरीज में शामिल स्मार्टफोन्स की कीमत
वीवो S15 और वीवो S15 प्रो स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 19 मई को वीवो S15 और S15 प्रो को लॉन्च किया जाना है, जिसके बाद ही इन स्मार्टफोन्स की सटीक कीमत की जानकारी सामने आएगी। लीक के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स की शुरूआती कीमत 2,200 CNY (लगभग 25,000 रुपये) से शुरू हो सकती है। चीन के बाद इस सीरीज को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
वीवो लगातार वैश्विक बाजार में अपने पैर फैला रही है। वीवो को 2020 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के 30 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 37 करोड़ से ज्यादा लोग वीवो के फोन का इस्तेमाल करते हैं।