Page Loader
25 अगस्त को लॉन्च होगा वीवो V25 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
वीवो V25 प्रो का वैनिला वर्जन होगा वीवो V25 5G स्मार्टफोन

25 अगस्त को लॉन्च होगा वीवो V25 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Aug 20, 2022
10:01 am

क्या है खबर?

वीवो कंपनी ने हाल ही में अपनी V सीरीज के तहत वीवो V25 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है और अब इसके वैनिला वर्जन वीवो V25 5G को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। यह स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में आने वाला है। फोन में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसके अलावा फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप और 4,500mAh बैटरी से लैस होगाा।

जानकारी

देखें कैसा होगा वीवो V25 5G स्मार्टफोन

थाईलैंड के एक यूट्यूबर टंप युंग ने लॉन्च से पहले वीवो V25 5G के फर्स्ट लुक वीडियो को ऑनलाइन साझा किया है। टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे ने यूट्यूब वीडियो का हवाला देते हुए आगामी वीवो फोन के स्पेसिफिकेशन को शेयर किया है।

डिस्प्ले

वीवो V25 5G में होगी 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले

चीनी कंपनी का यह स्मार्टफोन 25 अगस्त को थाईलैंड में लॉन्च होने वाला है। फोन में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। वीवो V25 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 900 5G SoC द्वारा संचालित होगा, जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ v5.2, GPS, एक USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm का हैडफोन जैक शामिल होगा।

कैमरा

वीवो V25 5G में होगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

वीवो V25 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का वाइट एंगल लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस LED फ्लैश के साथ दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी होगी, जो 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

ऑफर

वीवो V25 5G की बुकिंग करने पर मिल रहा ऑफर

25 अगस्त को होने वाले लॉन्च इवेंट के दौरान थाईलैंड में वीवो V25 5G की घोषणा की जाएगी। स्मार्टफोन को थाईलैंड में ब्लाइंड बुकिंग के लिए लिस्ट किया गया है। फोन को 25 अगस्त तक ही बुक कर सकेंगे। पहले से बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कैरी बैग और E-VIP विशेषाधिकार के साथ THB 500 (लगभग 1,100 रुपये) की छूट मिलेगी। इसके अलावा दो साल की वारंटी और फोन की स्क्रीन पर एक साल का बीमा मिलेगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

वीवो कंपनी चीन की है और इनके मालिक का नाम डुआन योंगपिंग हैं। यह कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के अंतर्गत आती है। यह कंपनी मोबाइल के साथ-साथ HiFi, मोबाइल सॉफ्टवेयर, ऑनलाइन सर्विसेज, गैजेट्स भी बनाती है।