वीवो ने डुअल सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किए S10 और S10 प्रो स्मार्टफोन्स
वीवो S सीरीज के तहत कंपनी ने अपने दो मॉडल वीवो S10 और S10 प्रो को लॉन्च किया है। दोनों फोन्स में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है, जिनमें 90Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले, डुअल सेल्फी कैमरा और मीडियाटेक का 1,100 डाइमेंशन SoC शामिल हैं। वीवो S10 सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए वीवो S9 लाइनअप का अपडेटेड वर्जन है। तो चलिए जानते हैं इन दोनों फोन्स के फीचर्स के बारे में।
फोन्स को दिया गया है स्लिम और फ्लैट डिजाइन
दोनो मिडरेंज फोन्स स्लिम और फ्लैट डिजाइन के साथ आते हैं। ये 7.29mm चौड़े हैं और वजन 173 ग्राम है। इन फोन्स को एक फोटोक्रोमिक बैक के साथ लॉन्च किया गया है। अलग-अलग लाइट्स पर प्रतिक्रिया कर ये विभिन्न लुक्स में नजर आते हैं। डिस्प्ले के लिए वीवो S10 प्रो और S10 में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.44-इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और फोन्स में पंच-होल स्क्रीन मौजूद है।
कैसी है दोनों फोन्स की कैमरा क्वालिटी?
S10 प्रो स्मार्टफोन में 108MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो स्नैपर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 44MP सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप भी है। वहीं S10 में प्राइमरी सेंसर 64MP का, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो स्नैपर है। इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा भी हैं जो S10 प्रो के समान है। दोनों फोन्स मे फ्रंट और बैक में LED फ्लैश लाइट्स को जोड़ा गया है।
मीडियाटेक का 1100 डायमेंसिटी प्रोसेसर है इनमें
वीवो के दोनों नए स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक का 1,100 डायमेंसिटी प्रोसेसर लगा है और दोनों स्मार्टफोन फनटच OS 11.1 पर आधारित एंड्रॉयड 11 पर चलते हैं। S10 प्रो में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। जबकि, S10 में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलता है। फोन्स की पावर की बात करें तो ये 4,000MAh की बैटरी द्वारा संचालित होते हैं और 44W की फर्स्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए है ये ऑप्शंस
इन स्मार्टफोन्स में ऑप्टिकल और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी, और कंपास सेंसर लगे हुए हैं। कनेक्टिविटी के लिए वीवो S10 और S10 प्रो में ड्यूल-SIM, ब्लूटूथ 5.2 और टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन्स एक USB टाइप-C पोर्ट और GPS के साथ A-GPS, ग्लोनास और गैलीलियो जैसे ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम और BDS से लैस है, जो इसकी कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाता है। ड्यूल-बैंड वाई-फाई और 5G सपोर्ट इनके खास फीचर्स में से एक है।
ये है वीवो S10 और S10 प्रो की कीमत
वीवो S10 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 2,799 युआन (लगभग 32,300 रुपये) है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 2,999 युआन (34,600 रुपये) है। दूसरी ओर वीवो S10 प्रो में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प है, जिसकी कीमत 3,399 युआन (39,200 रुपये) है। दोनों को चार कलर ऑप्शन-ब्लैक, ग्रेडिएंट, लाइम और वेलवेट व्हाइट के साथ 23 जुलाई से चीन में बेचा जाएगा। भारत में इसके लिए अभी इंतजार करना होगा।