Vi चरणबद्ध तरीके से शुरू करेगी 5G सेवाएं, CEO अक्षय मूंदड़ा ने बताई योजना
क्या है खबर?
वोडाफोन-आइडिया (Vi) चरणबद्ध तरीके से 5G कनेक्टिविटी शुरू करने की योजना बना रही है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अक्षय मूंदड़ा ने बताया कि नई 5G रिचार्ज प्लान्स 15 प्रतिशत सस्ती हो सकती हैं।
अपने 5G सेवाओं को शुरू करने के लिए कंपनी शीर्ष 75 शहरों और औद्योगिक केंद्रों को लक्षित कर रही है। 2024 में कंपनी ने 46,000 नई साइटें जोड़ीं और 58,000 साइटों की क्षमता बढ़ाई है।
साझेदारी
भविष्य के निवेश और साझेदारी
Vi ने एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के साथ 3 साल की निवेश योजना बनाई है। मार्च, 2025 तक, हजारों नई साइटों से नेटवर्क अनुभव बेहतर होगा।
मूंदड़ा ने बताया कि ओपनसिग्नल के अनुसार, Vi का 4G नेटवर्क, भारत का सर्वश्रेष्ठ माना गया है, जिसमें तेज डाउनलोड-अपलोड स्पीड और बेहतरीन गेमिंग अनुभव शामिल हैं।
कंपनी ने हाल ही में स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन और लायंसगेट प्ले के साथ साझेदारी भी की है।
वादा
ग्राहकों के लिए वादा
मूंदड़ा ने ग्राहकों का उनके भरोसे और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 2025 तक कंपनी कनेक्टिविटी और सेवाओं को और बेहतर बनाएगी।
Vi ने नए अपडेट और बेहतरीन सुविधाओं के माध्यम से ग्राहकों को उत्कृष्ट अनुभव देने का वादा किया है। इसके साथ ही, कंपनी 5G विस्तार और इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
Vi का शेयर बाजार में स्थिरता दिखा रहा है, जो इन योजनाओं की सफलता की दिशा में सकारात्मक संकेत देता है।