Vi यूजर्स कर सकते हैं ई-सिम का उपयोग, इस तरह करें सक्रिय
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने नई दिल्ली में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए ई-सिम की सुविधा शुरू की है। मुंबई और गोवा में Vi की ई-सिम की सुविधा पहले उपलब्ध है। ई-सिम, फिजिकल सिम के मुकाबले उपयोग के मामले में अधिक सुरक्षित होता है और इस फोन की सेटिंग्स में जाकर आसानी से सक्रिय किया जा सकता है। बता दें कि ई-सिम की सुविधा वर्तमान में कुछ चुनिंदा कंपनियों के स्मार्टफोन में ही उपलब्ध है।
Vi के ई-सिम को कैसे सक्रिय करें?
Vi के ई-सिम को सक्रिय करने के लिए 199 पर 'eSIM और अपना ईमेल लिखकर' मैसेज भेजें और कॉन्फॉर्मेशन मैसेज प्राप्त होने पर पुष्टि करने के लिए 'ESIMY' लिखकर रिप्लाई दें। इसके बाद आपको रजिस्टर्ड ईमेल ID पर एक QR कोड मिलेगा, जिसके अपने फोन की सेटिंग का उपयोग करके स्कैन करें। अब अपने डिवाइस में एक्टिवेशन के चरणों का पालन करें इस नंबर के लिए डिफॉल्ट लाइन (प्राइमरी/सेकेंडरी) चुनें। ई-सिम 30 मिनट के भीतर सक्रिय हो जाएगी।
पुराने ग्राहक इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप Vi के मौजूदा ग्राहक हैं तो ई-सिम को सक्रिय करने के लिए सुनिश्चित करें कि आपकी ईमेल ID Vi के साथ रजिस्टर्ड है। हालांकि, अगर आपकी ईमेल ID Vi के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो 199 पर अपनी ईमेल ID ईमेल भेजें। यह प्रक्रिया पूरी होने के 48 घंटों के बाद आप ई-सिम प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ सकते हैं। ई-सिम के लिए प्रक्रिया शुरू करने से पहले यह ध्यान दें कि आपका स्मार्टफोन ई-सिम सपोर्ट करता हो।