LOADING...
गणतंत्र दिवस पर Vi का खास ऑफर, पाएं 50GB अतिरिक्त डाटा और अन्य लाभ
Vi गणतंत्र दिवस के अवसर पर नए ऑफर्स की घोषणा की है

गणतंत्र दिवस पर Vi का खास ऑफर, पाएं 50GB अतिरिक्त डाटा और अन्य लाभ

Jan 26, 2024
06:25 pm

क्या है खबर?

टेलीकॉम दिग्गज कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने यूजर्स के लिए कुछ नए ऑफर्स की घोषणा की है। Vi यूजर्स 30 जनवरी, 2024 तक इन सभी ऑफर्स का लाभ Vi ऐप के जरिये उठा सकते हैं। Vi के अनुसार, नए ऑफर के तहत 30 जनवरी तक यूजर्स 181 रुपये, 1,449 रुपये और 3,099 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 50GB तक अतिरिक्त डाटा का लाभ उठा सकते हैं।

ऑफर

Vi का गणतंत्र दिवस ऑफर 

गणतंत्र दिवस ऑफर के तहत Vi यूजर्स 3,099 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को 3,024 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लान में 2GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS, अनलिमिटेड कॉल और 50GB एक्स्ट्रा डाटा का लाभ मिलता है। 1,449 रुपये के रिचार्ज प्लान को ऑफर के तहत आप केवल 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 1.5GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल के साथ-साथ कंपनी 30GB अतिरिक्त डाटा प्रदान करती है।

प्लान

Vi के अन्य सस्ते रिचार्ज प्लांस

181 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की कीमत में कंपनी ने कोई कटौती नहीं की है, लेकिन इसमें भी 512MB अतिरिक्त डाटा दे रही है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 1.5GB दैनिक डाटा और 100 SMS का लाभ मिलता है। 319 रुपये के प्लान में पूरे महीने के लिए रोजाना 2GB डाटा, 100 SMS अनलिमिटेड कॉल का लाभ देती है। 299 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलता है।