Page Loader
Vi ने पेश किया 180 दिनों की वैलिडिटी वाला नया रिचार्ज प्लान, जानिए इसके लाभ 
Vi ने हाल ही में दो नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया था

Vi ने पेश किया 180 दिनों की वैलिडिटी वाला नया रिचार्ज प्लान, जानिए इसके लाभ 

Apr 25, 2023
03:04 pm

क्या है खबर?

वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने लिए लंबी वैलिडिटी वाला एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। टेलीकॉम टॉक के अनुसार, Vi ने हाल ही में 549 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड प्लान लिस्टिंग में एक नया प्लान जोड़ा है। Vi के 549 रुपये के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा और 549 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। इसके अतिरिक्त इसमें नेशनल और लोकल कॉल के लिए 2.5 पैसे/सेकेंड शुल्क लिया जाता है।

अन्य प्लान

Vi के अन्य किफायती रिचार्ज प्लान

Vi ने हाल ही में 368 रुपये और 369 रुपये के दो नये प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किये हैं। 368 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 2GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS, बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डाटा रोलओवर 30 दिनों के लिए मिलता है। Vi 369 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 2GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS, वीकेंड डाटा रोलओवर और सोनी लिव सब्सक्रिप्शन 30 दिनों के लिए देती है।