LOADING...
Vi रिचार्ज प्लान: इन पैक्स में पाएं लंबी वैलिडिटी के साथ कॉल, डाटा समेत अन्य लाभ 
903 रुपये वाले प्लान में सोनी लिव सब्सक्रिप्शन मिलता है

Vi रिचार्ज प्लान: इन पैक्स में पाएं लंबी वैलिडिटी के साथ कॉल, डाटा समेत अन्य लाभ 

Oct 28, 2023
07:17 pm

क्या है खबर?

वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स के लिए लंबी वैलिडिटी के साथ कई रिचार्ज प्लांस पेश करती है। 902 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 100 डेली SMS और 2GB डेली डाटा का लाभ 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है। इस प्लान में सन नेक्स्ट टीवी का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। 903 रुपये वाले प्लान में कंपनी सोनी लिव सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 2GB डेली डाटा और 100 SMS का लाभ यूजर्स को 90 दिनों के लिए देती है।

प्लांस

90 दिन से अधिक वैलिडिटी वाले प्लांस 

1,448 रुपये के प्लान में 100 डेली SMS, अनलिमिटेड कॉल और 1.5GB डेली डाटा का लाभ 180 दिनों के लिए मिलता है। 2,899 रुपये वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल, 1.5GB डेली डाटा और 100 SMS का लाभ देती है। Vi के 3,099 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल, 2GB डेली डाटा और 100 SMS का लाभ मिलता है।

अन्य प्लांस

90 दिन से कम वैलिडिटी वाले प्लांस 

719 रुपये वाले प्लान अनलिमिटेड कॉल, 1.5GB डेली डाटा और 100 SMS का लाभ कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रदान करती है। 839 रुपये के प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के साथ 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS और 2GB डेली डाटा का लाभ मिलता है। बता दें कि अगर आप Vi ऐप के जरिये इन सभी प्लांस को रिचार्ज करते हैं तो आप 5GB अतिरिक्त डाटा का लाभ उठा सकते हैं।