Vi ने की स्वतंत्रता दिवस ऑफर की घोषणा, पाएं 50GB अतिरिक्त डाटा और अन्य लाभ
क्या है खबर?
टेलीकॉम दिग्गज कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले यूजर्स के लिए कुछ नए ऑफर्स की घोषणा की है।
12 से 18 अगस्त के बीच इन ऑफर्स का लाभ सभी यूजर्स Vi ऐप के जरिये उठा सकते हैं।
Vi के अनुसार, नए ऑफर के तहत 12 से 18 अगस्त के बीच यूजर्स 199 रुपये से ऊपर के सभी रिचार्ज प्लान पर 50GB तक अतिरिक्त डाटा का लाभ उठा सकते हैं।
ऑफर्स
Vi के अन्य ऑफर्स
अतिरिक्त डाटा लाभ के साथ-साथ कंपनी कुछ रिचार्ज प्लांस पर तत्काल छूट का लाभ भी ग्राहकों को दे रही है।
ऑफर के तहत यूजर्स अगर Vi ऐप के माध्यम से 1,449 रुपये और 3,099 रुपये का रिचार्ज करते हैं तो उन्हें क्रमशः 50 रुपये और 75 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी।
इसके अतिरिक्त यूजर्स ऐप में उपलब्ध 'स्पिन द व्हील' प्रतियोगिता में शामिल होकर 3,099 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, 1GB या 2GB अतिरिक्त डाटा समेत अन्य उपहार पा सकते हैं।
रिचार्ज प्लान
199 रुपये से ऊपर के किफायती रिचार्ज प्लान
Vi 299 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल समेत अन्य सुविधाएं देती है।
319 रुपये के प्लान में पूरे महीने के लिए रोजाना 2GB डाटा, 100 SMS अनलिमिटेड कॉल और अन्य लाभ मिलते हैं।
359 रुपये के रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 3GB डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलता है।