
ट्विटर (X) पर तिरंगा DP लगाने वाले इन नेताओं का हटा वेरीफाइड बैज
क्या है खबर?
कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के ट्विटर (X) अकाउंट से गोल्डन और ब्लू टिक हटा दिए गए हैं।
दरअसल, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत इन नेताओं ने बीते 24 घंटे के भीतर अपने डिस्प्ले पिक्चर (DP) पर अपनी तस्वीर को हटाकर तिरंगे की फोटो लगाई है।
बता दें, X के नियमों के तहत वेरीफाइड अकाउंट्स को वेरीफाइड नाम और प्रोफाइल पिक्चर का उपयोग करना अनिवार्य है।
अगर कोई यूजर कोई दूसरी तस्वीर लगाता है तो उसका वेरीफाइड बैज हट जाएगा।
नेता
इन नेताओं को खोना पड़ा बैज
X पर तिरंगा लगाने के बाद वेरीफाइड बैज खोने वाले नेताओं में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के संबित पात्रा शामिल हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी डिस्प्ले पिक्चर बदली और उसका गोल्डन टिक भी हट गया।
अभियान
हर घर तिरंगा अभियान क्या है?
भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य राष्ट्र के भीतर एकता के प्रतीक ध्वज के साथ गहरा व्यक्तिगत संबंध स्थापित करना है।
इस अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना पैदा करना और राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना है।
अभियान में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है।