Page Loader
वडोदरा: बैंक अधिकारी बन जालसाज ने महिला से की 7 लाख की ठगी
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

वडोदरा: बैंक अधिकारी बन जालसाज ने महिला से की 7 लाख की ठगी

Aug 27, 2023
02:25 pm

क्या है खबर?

गुजरात के वडोदरा से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक महिला से 7 लाख रुपये की ठगी की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता को कॉल पर क्रेडिट कार्ड का ऑफर मिला और उसने स्वीकार कर लिया। क्रेडिट कार्ड मार्च में कूरियर से उसके घर पहुंचा दिया गया था, लेकिन उसने उसे एक्टिव नहीं किया। कुछ दिन बाद महिला को एक युवक का कॉल आया, जिसने खुद को बैंक अधिकारी बताया।

ठगी

ऐसे हुई ठगी

कथित बैंक अधिकारी ने महिला से कहा कि अगर वह कार्ड एक्टिवेट कराएगी तो उसे गिफ्ट वाउचर मिलेंगे और क्रेडिट लिमिट भी बढ़ जाएगी। उन्होंने वेरिफिकेशन के लिए उसका पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि मांगी। इसके बाद उसने उससे मोबाइल फोन पर भेजा गया एक OTP शेयर करने को कहा। OTP शेयर करते ही पीड़ित के अकाउंट में 7.1 लाख रुपये जमा हो गए और सारी रकम अलग-अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दी गई।

बचाव

साइबर ठगी से कैसे बचें?

साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अधिक मुनाफा देने वाले योजना में निवेश करने से पहले उस योजना के बारे में ठीक प्रकार से जांच जरूर करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी को साझा भी ना करें। किसी अनजान कॉल पर कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ OTP या अन्य पासवर्ड शेयर ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल सूचना दें।