Page Loader
झील में गिर गया था आईफोन 11, छह महीने बाद सही-सलामत वापस मिला

झील में गिर गया था आईफोन 11, छह महीने बाद सही-सलामत वापस मिला

Mar 08, 2021
06:43 pm

क्या है खबर?

आईफोन प्रीमियम बिल्ड के साथ आते हैं और पानी और धूल से बचे रहने की क्षमता के चलते इन्हें IP (इनग्रेस प्रोटेक्शन) रेटिंग दी जाती है। साल 2019 में लॉन्च आईफोन 11 को कंपनी IP68 रेटिंग के साथ लेकर आई, यानी कि यह डिवाइस करीब 30 मिनट तक दो मीटर गहरे पानी में सुरक्षित रह सकता है। अब सामने आया है कि एक महिला का आईफोन 11 करीब छह महीने तक गहरे पानी में रहने के बाद वापस मिल गया।

रिपोर्ट

फ्रीडाइवर को झील में मिला फोन

AppleInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, चिलीवैक के फ्रीडाइवर (गोताखोर) कपल को ब्रिटिश कोलंबिया की हैरिसन झील की गहराई से दो फोन मिले। डाइवर जोड़ा हमेशा की तरह झील में उतरकर सफाई कर रहा था, जब उसे एक फ्लिप फोन और एक आईफोन 11 मिला। रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां फ्लिप फोन पूरी तरह खराब हो चुका था, वहीं आईफोन ने चार्ज करने के बाद काम करना शुरू कर दिया।

हादसा

पिछले साल झील में गिर गया था फोन

डाइवर जोड़े ने डिवाइस के ओरिजनल ओनर को खोजने की कोशिश की और उनसे संपर्क किया। फेटमेह घोडसी ने बताया कि सितंबर, 2020 में उनका डिवाइस झील में गिर गया था। जब फेटमेह कोलंबिया घूमने आई थीं, तब संतुलन बिगड़ने के चलते उनका डिवाइस झील में गिर गया और उसके वापस मिलने की उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर यह मानकर वापस लौट गई थीं कि उनका फोन अब वापस नहीं मिलने वाला।

मेसेज

पुराने फोन से मेसेज आने पर नहीं हुआ यकीन

आईफोन 11 ओनर ने CBC कनाडा को बताया कि जब उन्हें पुराने नंबर से मेसेज आया तो वह हैरान रह गईं। शुरू में उन्हें लगा कि कोई दोस्त उनके साथ मजाक कर रहा है लेकिन बाद में उन्हें डाइवर कपल के बारे में पता चला। पूरे छह महीने बाद उन्हें अपना फोन वापस मिला। फेटमेह ने कहा, "यह मर चुके फोन के वापस आने जैसा है क्योंकि मैं पूरी तरह मान चुकी थी कि यह खो चुका है।"

मजबूती

काफी मजबूत होते हैं ऐपल डिवाइस

पिछले महीने भी ऐसी ही एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें यूजर का फोन बर्फीले पानी में गिर गया था। कुछ देर बाद फोन वापस निकालने के बाद पहले की तरह ही ठीक से काम कर रहा था। साफ है कि ऐपल अपने डिवाइसेज की बिल्ड-क्वॉलिटी पर खासा ध्यान देती है और डिवाइस काफी मजबूत होते हैं। हालांकि, अपने डिवाइस की मजबूती या वॉटर रेसिस्टेंस परखने की सलाह हम आपको कभी नहीं देंगे।