Page Loader
इन फीचर्स की मदद से टीवी पर नेटफ्लिक्स देखने का मजा करें दोगुना, जानिये उपयोग

इन फीचर्स की मदद से टीवी पर नेटफ्लिक्स देखने का मजा करें दोगुना, जानिये उपयोग

Nov 02, 2020
12:00 pm

क्या है खबर?

वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स का उपयोग मोबाइल फोन्स के साथ-साथ टीवी पर भी होता है। टीवी पर नेटफ्लिक्स देखने का अलग ही मजा है। इससे सीरीज और फिल्मों में दिखाए गए ग्राफिक्स और भी अच्छे लगते हैं। मोबाइल फोन्स पर नेटफ्लिक्स का उपयोग करने वालों को उसके हर एक फीचर के बारे में पता होता है। टीवी पर अपने अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उन्हें अधिक फीचर्स की जानकारी नहीं होती है। इसलिए हमने ऐसे कई फीचर्स बताए हैं।

#1

न्यू और पॉपुलर फीचर है कमाल

हाल ही में नेटफ्लिक्स ने टीवी ऐप के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से नेटफ्लिक्स पर मौजूद नई सीरीज और फिल्मों को ढूंढ सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए ऐप में लेफ्ट साइड में दी गई ड्रॉप डॉउन बटन पर टैप करना होगा। यहां टॉप 10 शोज, सीरीज और फिल्मों की लिस्ट दिखाई देगी। साथ ही आने वाली सीरीज आदि के बारे में भी बताया जाएगा।

#2

अच्छी ऑडियो के लिए इस फीचर का करें उपयोग

एक स्लिक साउंडबार के साथ 4K टीवी के होने से जरूरी नहीं कि नेटफ्लिक्स का उपयोग करते समय अच्छी ऑडियो का अनुभव मिले। इसके लिए नेटफ्लिक्स प्रीमियम प्लान खरीदना होगा ताकि आप डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ UHD कंटेंट देख सकें। ऑडियो अनुभव को बढ़ाने के लिए HDMI केबल का उपयोग करें और ARC लेबल वाले बैक पोर्ट में लगाएं या ऑप्टिकल केबल का उपयोग करें। फिर डॉल्बी एटमॉस साउंड, 4K या HDR को सपोर्ट करने वाली फिल्में देखें।

#3

अपने पसंदीदा शोज और फिल्में के बारे में जानें

अगर आप नेटफ्लिक्स पर कोई शो या सीरीज देख रहे हैं और उसका कोई भी एपिसोड नहीं बचा है, लेकिन फिर भी आप उसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स इसके लिए सुविधा देती है। आप कोई भी सीरीज उदाहरण के तौर पर '100' देख चुके हैं तो स्क्रॉल डाउन कर नीचे आएं और '100 कलेक्शन' पर टैप करें। यहां आपको इस सीरीज की कुछ अनदेखी फुटेज और अन्य जानकारियां मिलेंगी।

#4

एक जैसे सीरीज ढूंढने के लिए इस फीचर की लें मदद

कई लोगों को एक जैसी फिल्में या सीरीज देखना अच्छा लगता है। ऐसे लोगों के लिए नेटफ्लिक्स एक फीचर की सुविधा देती है। इसकी मदद से वे एक जैसी सीरीज आदि को ढूंढ सकते हैं। कोई भी सीरीज और शो देखने के बाद उसके टाइटल पर टैप करें और फिर 'मोर लाइक दिस' पर जाएं। यहां आपको उसके जैसे अन्य कई शोज और सीरीज की एक लिस्ट दिखेगी। इन सभी फीचर्स से आप अपने अनुभव को बेहतर बना सकते हैं।