वेबसाइट पर साइन-इन करने के लिए इस्तेमाल करें अस्थायी ईमेल ID, कैसे बनाएं?
क्या है खबर?
वेबसाइट या मोबाइल ऐप्स पर साइन-इन करने के लिए लोग अपनी ईमेल ID का इस्तेमाल करते हैं। इससे मेल बॉक्स भरने के साथ जीमेल अकाउंट हैक होने का भी खतरा रहता है।
संदिग्ध वेबसाइट के जरिए हैकर्स आपके ईमेल ID को हैक कर आपका निजी डाटा और अन्य जानकारी चुरा सकते हैं। ऐसे में इससे बचाव का उपाय करना जरूरी है।
आइए जानते हैं सुरक्षित रहते हुए किसी भी वेबसाइट ने साइन-इन करने के लिए क्या करें।
तरीका
यहां से बनाएं अस्थायी ईमेल ID
कोई भी बेवसाइट बिना ईमेल ID के साइन-इन नहीं करने देती। ऐसे में आपको एक ईमेल एड्रेस क जरूरत होती है। इसमें आप अपनी स्थायी ईमेल ID की जगह अस्थायी ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस मेले को बनाने के लिए आप https://temp-mail.org/en/ वेबसाइट पर जाएं यहां आपको एक अस्थायी ईमेल ID दिखेगा, जिसे कॉपी कर लें।
इन्हें आप टेम्पमेल, 10मिनटमेल, थ्रोअवे ईमेल, फेक-मेल, फेक ईमेल जेनरेटर, बर्नर मेल या ट्रैश-मेल जैसी वेबसाइट से भी बना सकते हैं।
उपयोग
नहीं रहेगा पासवर्ड चोरी का खतरा
अब इस अस्थायी ईमेल का उपयोग किसी भी अनजान वेबसाइट पर साइन-इन करने के लिए कर सकते हैं। इस दौरान आने वाले सभी मैसेज और OTP अस्थायी ईमेल पर मिलेंगे। कुछ देर बाद यह ईमेल अपने आप बंद हो जाएगा।
इससे आपका मेल बॉक्स नई वेबसाइट से आने वाले ईमेल से नहीं भरेगा।
इसके अलावा जगह-जगह ईमेल ID के इस्तेमाल करने से पासवर्ड चोरी होने की संभावना भी कम रहेगी और डाटा चोरी और हैकिंग का खतरा भी नहीं रहेगा।