
UPI हुआ डाउन, बड़ी संख्या में यूजर्स हुए प्रभावित
क्या है खबर?
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) डाउन होने के कारण बड़ी संख्या में यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, शाम के समय इस समस्या की रिपोर्ट तेजी से बढ़ी। गूगल पे, फोनपे, पेटीएम और विभिन्न बैंकिंग ऐप पर भुगतान विफल हो रहे हैं, जिससे लेनदेन में देरी हो रही है।
यूजर्स को लॉगिन और फंड ट्रांसफर में भी समस्या आ रही है। NPCI ने अभी तक व्यवधान के कारणों पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
समस्या
UPI आउटेज से लेनदेन विफल
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, शाम 07:00 बजे के बाद शिकायतों की संख्या 23,000 से अधिक पहुंच गई।
गूगल पे पर 72 प्रतिशत शिकायतें भुगतान विफलताओं से जुड़ी थीं, जबकि पेटीएम यूजर्स को 86 प्रतिशत मामलों में इसी तरह की परेशानी हुई।
SBI बैंकिंग सेवाओं में भी गड़बड़ रही, जहां 47 प्रतिशत फंड ट्रांसफर, 37 प्रतिशत मोबाइल बैंकिंग और 16 प्रतिशत ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़ी दिक्कतें दर्ज की गईं।
UPI से जुड़ी कुल 84 प्रतिशत शिकायतें भुगतान में विफलता को लेकर थीं।
प्रतिक्रिया
यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
UPI डाउन होने से यूजर्स को रोजमर्रा के लेनदेन में परेशानी हो रही। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने गूगल पे और फोनपे पर आ रही समस्याओं को लेकर शिकायतें कीं।
कुछ ने यह भी पूछा कि क्या समस्या केवल उनके साथ हो रही है या व्यापक स्तर पर है। कई लोगों ने असफल लेनदेन और पैसे ट्रांसफर में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की।
हालांकि, अब तक NPCI या संबंधित कंपनियों ने इस पर कोई सफाई नहीं दी है।