
भारत में जल्द ही लॉन्च होंगे ये 5G स्मार्टफोन्स, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
क्या है खबर?
पिछले साल भारतीय बाजार में वन प्लस नॉर्ड समेत कई 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए थे और लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया।
धीरे-धीरे इनका चलन बढ़ता चला जा रहा है। इसलिए लोगों की जरूरत और उनकी पसंद को ध्यान में रखकर कई कंपनियां 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।
अगर आप भी ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस साल जल्द ही भारत में आने वाले ऑप्शन्स के बारे में जान लें।
#1
रियलमी X7 प्रो 5G (Realme X7 Pro 5G)
रियलमी ने इस साल भारतीय बाजार में आने वाले X7 प्रो 5G की लॉन्चिंग तारीख की घोषणा नहीं है, लेकिन खबरों के अनुसार इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
इसकी अनुमानित कीमत 23,490 रुपये है।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर, 6.55 इंच की डिस्प्ले और 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) वाले इस स्मार्टफोन में 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
इसमें 64MP, 8MP, 2MP और 2MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरे और 4,500mAh की बैटरी मिलेगी।
#2
iQoo U3
भारतीय बाजार में इस साल लॉन्च होने वाले 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट में iQoo U3 भी शामिल है। इसे हाल ही में चीन में 16,800 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
यह 6.58 इंच की डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर, 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 5,000mAh की दमदार बैटरी से लैस है।
इसमें 48MP और 2MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
#3
शाओमी Mi 11 प्रो (Xiaomi Mi 11 Pro)
शाओमी के स्मार्टफोन्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है। इस कारण वह Mi 11 प्रो को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसे फरवरी में 51,490 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कंपनी 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 865 प्लस दे सकती है।
वहीं, इसमें 108MP, 13MP, 5MP और 2MP रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। साथ ही यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा।
#4
शाओमी नोट 9 प्रो 5G (Xiaomi Redmi Note 9 Pro 5G)
इस साल भारत में आने वाले 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Mi 11 प्रो के अलावा शाओमी का एक और नोट 9 प्रो 5G स्मार्टफोन है। इसकी अनुमानित कीमत 17,990 रुपये है।
कंपनी इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 750G, 6.67 की डिस्प्ले, 6GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन्स देगी।
साथ ही इसमें 108MP, 8MP, 2MP और 2MP का रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4,820mAh की बैटरी से लैस होगा।
#5
सैमसंग गैलेक्सी A52 (Samsung Galaxy A52)
भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाले 5G स्मार्टफोन्स में एक नाम सैमसंग गैलेक्सी A52 का भी है।
इसे कंपनी देश में 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है।
ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर के साथ-साथ 6.5 इंच की डिस्प्ले, 6GB RAM के साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज और 4,000mAh की बैटरी मिलेगी।
साथ ही यह 64MP, 12MP, 5MP और 5MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरे से लैस होगा।