पहली जनरेशन का आईफोन 50 लाख रुपये से अधिक में बिका, 2007 में हुआ था लॉन्च
क्या है खबर?
ऐपल हर साल अपने आईफोन की नई सीरीज लॉन्च करता है और नया फोन लॉन्च होते ही पुराने मॉडल की कीमत घट जाती है।
नए आईफोन में पुराने के मुकाबले बेहतरीन फीचर्स और सॉफ्टवेयर मिलते हैं, इसी वजह है पुराने आईफोन की कीमत घट जाती है।
हालांकि, लोग तब चौंक गए जब एक पुराना आईफोन 63,000 डॉलर (लगभग 52 लाख रुपये) से भी अधिक कीमत में बिका। ये किसी ओरिजनल आईफोन की अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है।
ऐपल
असली कीमत से 100 गुना ज्यादा कीमत में बिका पुराना आईफोन
2007 में लॉन्च हुआ पहली जेनरेशन का डिब्बाबंद आईफोन अपनी असली कीमत से 100 गुना ज्यादा कीमत में बिका।
इस आईफोन की नीलामी को संभालने वाली कंपनी LCG ऑक्शन ने वेबसाइट पर कहा कि यह डिवाइस 63,356.40 डॉलर में बिका, जो इसकी मूल कीमत से 100 गुना अधिक था।
लगभग 15 साल पहले लॉन्च हुए इस आईफोन को ऐपल ने 599 डॉलर (लगभग 49,000 रुपये) में बेचा था।
आईफोन
टैटू कलाकार को गिफ्ट मिला था फोन
नीलामी कंपनी ने बताया कि इसे 4GB और 8GB स्टोरेज, 2 मेगापिक्सल कैमरा और 3.5 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया था।
बिजनेस इंसाइडर ने सारा जैक्सन के हवाले से बताया था कि नीलामी में बेचा गया खास आईफोन न्यू जर्सी में कॉस्मेटिक टैटू कलाकार करेन ग्रीन का था।
ग्रीन को ये आईफोन गिफ्ट में मिला था, लेकिन उन्होंने इसे कभी नहीं खोला क्योंकि वो एक ऐसे कांट्रैक्ट में बंधी हुई थीं, जो आईफोन के लिए उपलब्ध नहीं था।
नीलाम
ग्रीन ने अब इसलिए बेचा फोन
ग्रीन ने वर्षों तक आईफोन को बेचने पर विचार किया, लेकिन अक्टूबर में LCG ऑक्शन से संपर्क होने तक ये फोन उनके पास ही था।
इससे पहले ग्रीन को यह भी पता था कि 2007 में लॉन्च हुए पहली जनरेशन के एक अन्य आईफोन को करीब 40,000 डॉलर (करीब 33 लाख रुपये) में बेचा गया था।
इसको बेचने के पीछे का कारण उन्होंने बताया कि उन्हें अपने कॉस्मेटिक टैटू स्टूडियो के लिए पैसों की जरूरत है।
बेचा
उम्मीद से अधिक में बिका फोन
इस फोन की नीलामी 2 फरवरी को खुली और 19 फरवरी को बंद हुई। आईफोन के लिए बोली 2,500 डॉलर से शुरू हुई थी और कम से कम 50,000 डॉलर में इसके बिकने की उम्मीद की गई थी, लेकिन यह 13,000 डॉलर और बढ़ गई।
ऐपल ने पहला आईफोन जनवरी, 2007 में 16 साल पहले लॉन्च किया था, तब स्टीव जॉब्स इसके प्रमुख थे। स्टीव जॉब्स ने मैकवर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में इस फोन की घोषणा करते हुए इसे "क्रांतिकारी" बताया था।