उबर इंडिया प्लेटफॉर्म पर जोड़ सकती है ChatGPT, कैब बुक करना हो जाएगा और आसान
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की लोकप्रियता के बीच उबर इंडिया अपने प्लेटफार्म पर ChatGPT को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस बारे में उबर इंडिया के वरिष्ठ निदेशक, मणिकंदन थंगरथनम ने कहा, "हम उबर इंडिया में ChatGPT का लाभ उठाने के लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं, इसके उपयोग से यूजर्स को भी एक अच्छा अनुभव मिलेगा और यह बिजनेस समझ में आता है तो हम देखेंगे कि हम कैसे इसका उपयोग कर सकते हैं।"
वर्तमान में यूजर्स व्हाट्सऐप चैटबॉट का भी करते हैं उपयोग
उबर ऐप का इस्तेमाल नहीं करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी ने कॉल-टू-राइड फीचर पेश किया था, इसके तहत यूजर्स कॉल करके कैब बुक कर सकते हैं। उबर ने ग्राहकों के लिए कैब बुकिंग अनुभव को आसान बनाने के लिए अगस्त, 2022 में 'व्हाट्सऐप चैटबॉट' की शुरुआत भी की थी, वहीं अलेक्सा के जरिए कैब बुक करने पर भी काम चल रहा है। इससे अलग उबर भारत में लगभग 200 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बना रही है।