Page Loader
गेमिंग के लिए बेहतरीन 5 TWS ईयरबड्स, कीमत 5,000 रुपये से भी कम
TWS ईयरबड्स के फीचर और साउंड क्वालिटी शानदार होती है (तस्वीर: रियलमी)

गेमिंग के लिए बेहतरीन 5 TWS ईयरबड्स, कीमत 5,000 रुपये से भी कम

लेखन रजनीश
Sep 20, 2023
10:02 am

क्या है खबर?

ट्रू वायरलेस (TWS) ईयरबड्स दिखने में जरूर छोटे होते हैं, लेकिन इनके फीचर इन्हें उपयोगी बनाते हैं। ये स्टाइलिश डिजाइन, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) आदि फीचर के साथ आते हैं। इनकी बेहतरीन साउंड क्वालिटी गेमिंग के आनंद को भी बढ़ा देती है। TWS के साथ आने वाले चार्जिंग केस ईयरबड्स के लिए पावरबैंक का काम करते हैं। हम आपको 5,000 रुपये से कम में आने वाले कुछ बेहतरीन TWS ईयरबड्स के बारे में बता रहे हैं।

माइक

JBL ट्यून 235NC

JBL ट्यून 235NC ईयरबड्स एक बार में चार्ज करने पर 40 घंटे तक का प्लेटाइम देता है। यह 4 माइक और ANC फीचर के साथ आता है। इस ईयरबड को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक JBL ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और इक्वालाइजर सेटिंग्स के जरिए जेस्चर कंट्रोल या बास बूस्ट आदि सेट कर सकते हैं। बैंक, कार्ड और EMI लेनदेन के जरिए JBL के इस ईयरबड को ऑनलाइन 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

वनप्लस

वनप्लस बड्स Z2

वनप्लस बड्स Z2 की कीमत 4,999 रुपये है और इसे बैंक और कार्ड ऑफर के जरिए इससे भी कम दाम में खरीदा जा सकता है। डिवाइस को एक बार चार्ज करने पर 38 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। वनप्लस का यह ईयरबड ऑब्सिडियन ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैट ब्लैक सहित 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। चार्जिंग केस सहित इसे 10 मिनट चार्ज करने पर 5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

रियलमी

रियलमी बड्स एयर 5 प्रो

रियलमी बड्स एयर 5 प्रो ट्रूल वायरलेस ईयरबड्स 40 घंटे तक का प्लेटाइम देता है। यह 350 स्पेशल ऑडियो इफेक्ट को सपोर्ट करता है। इसमें 50dB एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है। रियलमी का यह TWS बास ड्राइवर और माइक्रो-प्लानर ट्विटर यानी ड्युअल ड्राइवर के साथ आता है। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 4,999 रुपये है। आनलाइन खरीदने पर विभिन्न बैंक और कार्ड ऑफर के जरिए और छूट का लाभ भी लिया जा सकता है।

मिवि

मिवि डुओपॉड्स M40 ट्रू वायरलेस

मिवि डुओपॉड्स M40 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स काफी कम कीमत में टच कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स के साथ आता है। एक बार चार्ज करने पर यह डिवाइस 20 घंटे तक का प्लेटाइम देता है। मिवि की वेबसाइट से इसे वर्तमान में 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आने वाला यह TWS 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसका लुक भी प्रीमियम है।

नॉइज

नॉइस बड्स X ANC ईयरबड्स

नॉइज की वेबसाइट पर बड्स X ट्रूली वायरलेस की कीमत 2,499 रुपये है। यह स्नो व्हाइट और कार्बन ब्लैक कलर में उपलब्ध है। नॉइस कैंसिलेशन के लिए इसमें 4 माइक दिए गए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक, 10 मिनट चार्ज करने पर यह 2 घंटे का प्लेटाइम देता है। एक बार फुल चार्ज पर यह 35 घंटे तक का प्लेटाइम देने में सक्षम है। यह ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करता है।