ट्विटर (X) न्यूज आर्टिकल्स के लिंक से हटाएगी हेडलाइन, जल्द लागू होगा नया बदलाव
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) के नियमों में लगातार बदलाव कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले न्यूज आर्टिकल्स को लेकर एक नया बदलाव करने की योजना बना रही है।
इस बदलाव के तहत X पर शेयर किए जाने वाले न्यूज आर्टिकल की हेडलाइन नहीं दिखाई देगी। इस तरह के आर्टिकल पोस्ट में केवल मुख्य इमेज और URL ही शामिल होगा।
बदलाव
क्लिकबेट पर अंकुश लगाना चाहते हैं मस्क
न्यूज आर्टिकल्स को लेकर होने वाले इस बदलाव के जरिए मस्क क्लिकबेट वाले पोस्ट पर अंकुश लगाना चाहते हैं।
हालांकि, यूजर्स न्यूज आर्टिकल लिंक शेयर करते समय पोस्ट में खुद का टेक्स्ट कंटेंट जोड़ सकते हैं, लेकिन इससे क्लिकबेट में कुछ हद तक कमी जरूर आएगी।
इस बदलाव के बाद भी यूजर्स पहले की तरह आर्टिकल के इमेज पर क्लिक करके उस लिंक को ओपन कर उसे पढ़ सकेंगे।
प्रमोशन
X ने विज्ञापनदाताओं के अकाउंट प्रमोशन पर लगाई रोक
X अब विज्ञापनदाताओं को प्लेटफॉर्म की टाइमलाइन के भीतर अपने अकॉउंट्स को प्रमोट करने की अनुमति नहीं देगी।
विज्ञापनदाता पहले अपने अकाउंट को प्रमोट करते थे ताकि वे नए फॉलोअर्स को आकर्षित कर सकें। विज्ञापनदाता प्लेटफॉर्म पर व्यवसाय चलाने और कुछ दर्शकों को लक्षित करने के लिए ऐसे विज्ञापनों पर भरोसा करते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, X अकाउंट को प्रमोट कर और फॉलोअर्स बढ़ाने वाले विज्ञापनों के जरिये सालाना 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करती है।