
ट्विटर (X) रोल आउट करेगी सॉर्ट प्रोफाइल पोस्ट्स फीचर, ट्वीट ढूंढना होगा आसान
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के बाद से लगातार नए फीचर्स जोड़ रहे हैं।
X में काम करने वाली डिजाइनर एंड्रिया कॉन्वे के अनुसार, कंपनी यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक सॉर्ट प्रोफाइल पोस्ट्स फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर के तहत यूजर्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए अब तक के अपने सभी पोस्ट्स को सॉर्ट करके देख सकेंगे।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
फीचर उपलब्ध होने पर आप इसे अपने प्रोफाइल पेज पर पोस्ट्स नामक एक नए सेक्शन में देख सेकेंगे, जो मीडिया, लाइक्स, रिप्लाई और हाइलाइट्स सेक्शन के बगल में मिलेगा।
पोस्ट सेक्शन में जाने पर आपको पोस्ट सॉर्ट करने का विकल्प मिलेगा, जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार मोस्ट रीसेंट, मोस्ट लाइक्ड और मोस्ट इंगेज पर सेट कर सकते हैं।
कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और जल्द ही इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
सीमा
सिर्फ वेरीफाइड यूजर्स के लिए हो सकता है यह फीचर
सॉर्ट प्रोफाइल पोस्ट्स फीचर को लेकर फिलहाल कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि हाल ही में पेश किए गए अन्य फीचर्स के समान यह फीचर भी केवल वेरीफाइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
मस्क ने पिछले हफ्ते वीडियो डाउनलोड फीचर की घोषणा की थी, जिसके तहत X प्रीमियम (पूर्व में ट्विटर ब्लू) यूजर्स क्रिएटर की अनुमति पर प्लेटफॉर्म पर वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे।