Page Loader
ट्विटर (X) प्लेटफॉर्म पर अब विज्ञापनदाताओं को नहीं प्रमोट करने देगी अपने अकॉउंट्स- रिपोर्ट
X प्रोफाइल प्रमोट कर सालाना करोड़ो की कमाई करती है

ट्विटर (X) प्लेटफॉर्म पर अब विज्ञापनदाताओं को नहीं प्रमोट करने देगी अपने अकॉउंट्स- रिपोर्ट

Aug 15, 2023
06:19 pm

क्या है खबर?

ट्विटर (X) के नियमों में बीते कुछ महीनों में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। समाचार एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब विज्ञापनदाताओं को प्लेटफॉर्म की टाइमलाइन के भीतर अपने अकॉउंट्स को प्रमोट करने की अनुमति नहीं देगी। एलन मस्क के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनदाता पहले बड़े स्तर पर अपने अकॉउंट को प्रमोट करते थे ताकि वे नए फॉलोअर्स को आकर्षित कर सकें। आइये इस बारे में और जानते हैं।

कमाई

प्रोफाइल प्रमोट कर X करती है सालाना करोड़ों की कमाई

रिपोर्ट के अनुसार, X अकाउंट को प्रमोट कर और फॉलोअर्स बढ़ाने वाले विज्ञापनों के जरिये सालाना 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करती है। विज्ञापनदाता प्लेटफॉर्म पर व्यवसाय चलाने और कुछ दर्शकों को लक्षित करने के लिए बड़े पैमाने पर ऐसे विज्ञापनों पर भरोसा करते हैं। बता दें कि X की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिंडा याकारिनो कंपनी की छवि को फिर से बनाने की प्रयास कर रही है।

प्रतिक्रिया

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नहीं दी कोई जानकारी

विज्ञापनदाताओं के अकाउंट प्रमोशन से जुड़े इस फैसले को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि X इन दिनों घाटे में चल रही है। हाल के कुछ महीनों में अपने राजस्व में बढ़ोतरी के लिए कंपनी ने X प्रीमियम (पूर्व में ट्विटर ब्लू) जैसी योजनाओं को शुरू किया है, जिसके तहत सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कंपनी कुछ खास सुविधाएं प्रदान करती है।