नेताओं के डराने या धमकाने वाले ट्वीट्स पर लगेगा वॉर्निंग लेबल, कंपनी ने बदली पॉलिसी
ट्विटर पर दूसरे लोगों को धमकाने या उनके लिए असभ्य भाषा का इस्तेमाल करने वाले नेताओं के ट्वीट पर अब वॉर्निंग (चेतावनी) लेबल दिया जाएगा। कंपनी ने इसे लेकर गुरुवार को नई पॉलिसी का ऐलान किया है। पिछले कुछ समय से ट्विटर को इस बात की शिकायत मिल रही थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दुश्मनों के लिए ऐसे पोस्ट करते हैं, जिनसे हिंसा भड़क सकती है और ट्विटर इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
एक लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले लोगों पर लागू होगा नियम
इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने सार्वजनिक हित वाले ऐसे ट्वीट्स पर वार्निंग लेबल लगाने का फैसला किया है, जो कंपनी के नियमों का उल्लंघन करने वाले होंगे। अगर यूजर्स इन पोस्ट को देखना चाहेंगे तो उन्हें इस वार्निंग लेबल पर टैप करना होगा। कंपनी ने कहा कि यह नियम एक लाख से अधिक फॉलोअर्स और सरकारी अधिकारियों आदि पर लागू होगा। लेबल लगाने के अलावा ट्विटर इन ट्वीट्स को प्रमोट या एलीवेट नहीं करेगी।
सोशल मीडिया पर भेदभाव के आरोप लगाते हैं ट्रंप
हालांकि, ट्विटर ने इस बारे में टिप्पणी करनेे से इनकार किया है कि ट्रंप के पुराने किसी ट्वीट ने कंपनी के नियमों का उल्लंघन किया है। वहीं ट्रंप इस बारे में लगातार शिकायत करते रहते हैं कि सोशल मीडिया साइट्स उनके और दूसर कंजर्वेटिव नेताओं के खिलाफ भेदभाव करती हैं। हालांकि, वो इसका सबूत नहीं देते। कंपनी के नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति या समूह के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले पोस्ट को ट्वीट करने की इजाजत नहीं है।
हिंसा भड़काने वाले कई पोस्ट कर चुके हैं ट्रंप
हाल ही में ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए एक ट्वीट किया था। इसे लेकर कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा ट्रंप ने कुछ समय पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो एक आदमी को पीट रहे थे और उसके मुंह की जगह CNN का लोगो लगा हुआ था। सिर्फ इतना ही नहीं, ट्रंप कई बार एक समुदाय विशेष के खिलाफ फर्जी वीडियो भी ट्वीट करते रहते हैं।