अब स्नैपचैट पर ट्वीट कर सकते हैं ट्विटर यूजर्स, मिला नया फीचर
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और फोटो शेयरिंग प्लैटफॉर्म स्नैपचैट के बीच एक पार्टनरशिप हुई है।
अब यूजर्स को स्नैपचैट पर भी अपने ट्वीट्स शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा।
फिलहाल नया फीचर केवल iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और बाद में एंड्रॉयड यूजर्स को दिया जाएगा।
स्नैपचैट पर यूजर्स के ट्वीट्स स्टिकर्स की तरह शेयर होंगे और स्नैपचैट स्टोरीज में नजर आएंगे।
नया ऑप्शन ट्विटर में स्नैपचैट के इंटीग्रेशन के बाद दिया जा रहा है।
फीचर
स्नैपचैट स्टोरीज में दिखेंगे ट्वीट
ट्विटर ने नया फीचर देते हुए कहा कि अब स्नैपचैट स्टोरीज में ट्वीट्स शेयर करना आसान हो जाएगा।
यूजर्स को हर ट्वीट के नीचे स्नैपचैट शेयरिंग का विकल्प दिखेगा।
कंपनी का कहना है कि एक बार स्नैपचैट से जुड़ा फीचर रोलआउट होने के बाद इंस्टाग्राम पर ट्वीट्स शेयर करने का फीचर भी टेस्ट किया जाएगा।
इससे पहले ट्विटर पर स्नैपचैट स्टोरीज जैसा एक फीचर फ्लीट्स (Fleets) दिया गया था और अब दोनों प्लैटफॉर्म्स एकसाथ आ गए हैं।
तरीका
स्नैपचैट स्टोरीज में ऐसे शेयर करें ट्वीट
ऐपल के ऐप स्टोर पर जाकर ट्विटर ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें।
ट्विटर ऐप ओपन करें और उस ट्वीट पर टैप करें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
ट्वीट के नीचे एक स्नैपचैट का आइकन दिखेगा जिसपर टैप करते ही आपके ट्वीट का स्टिकर क्रिएट हो जाएगा।
ऐप पूछेगा कि आप केवल एक ट्वीट या फिर उससे जुड़ा थ्रेड भी शेयर करना चाहते हैं।
इस तरह आप अपना ट्वीट स्नैपचैट स्टोरीज में शेयर कर सकते हैं।
एंड्रॉयड
एंड्रॉयड यूजर्स को कब मिलेगा फीचर?
नया फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी ट्विटर स्पोक्सपर्सन ने दी है।
ट्विटर स्पोक्सपर्सन ने CNET से बताया, "हम यह फीचर जल्द ही एंड्रॉयड ऐप पर भी लाने का काम करेंगे। इसके अलावा आने वाले दिनों में ऐसा ही फीचर कुछ iOS डिवाइसेज पर इंस्टाग्राम ऐप के लिए भी टेस्ट किया जाएगा।"
फीचर iOS ऐप पर रोलआउट होने का मतलब है कि अगले महीने तक एंड्रॉयड पर भी इसका रोलआउट शुरू हो जाएगा।
फ्लीट्स
पहले ही मिल रहा है स्नैपचैट जैसा फीचर
मजेदार बात यह है कि स्नैपचैट के साथ इंटीग्रेशन से पहले ही ट्विटर पर स्नैपचैट और इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसा फ्लीट्स फीचर दिया गया है।
फ्लीट्स स्टोरीज की तरह केवल 24 घंटे के लिए किए जाते हैं और इसके बाद गायब हो जाते हैं।
आप यूजर्स के प्रोफाइल फोटो पर टैप कर उनके फ्लीट्स पढ़ सकते हैं।
स्टोरीज की तरह ही फ्लीट्स पर किए गए रिप्लाई भी यूजर्स के इनबॉक्स में जाते हैं।