ट्विटर कंटेंट सब्सक्रिप्शन शुल्क में 10 प्रतिशत की करेगी कटौती
क्या है खबर?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर क्रिएटर्स के लिए अपने कंटेंट सब्सक्रिप्शन शुल्क में कटौती करेगी।
कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले साल के बाद कंटेंट सब्सक्रिप्शन पर 10 प्रतिशत की कटौती करेगी।
इस कटौती के जरिए कंपनी अपने राजस्व में बढ़ोतरी के लिए वेबसाइट पर कंटेंट मोनेटाइजेशन शुरू करना चाहती है।
शुल्क में कटौती होने के कारण बड़ी संख्या में ट्विटर यूजर्स कंटेंट सब्सक्रिप्शन लेना शुरू करेंगे।
कमाई
यूजर्स फॉलोअर्स से कमा सकेंगे पैसा
इस महीने की शुरुआत में अरबपति एलन मस्क ने ऐलान किया था कि यूजर्स जल्द ही अपने फॉलोअर्स से टेक्स्ट और वीडियो कंटेंट के जरिए पैसा कमा सकेंगे।
यूजर्स अपने फॉलोअर्स से लंबे टेक्स्ट वाले पोस्ट और 1 घंटे या उससे अधिक ड्यूरेशन वाले वीडियो कंटेंट पर ही मोनेटाइजेशन के जरिए पैसा कमा सकेंगे।
बता दें, कंपनी कंटेंट सब्सक्रिप्शन शुल्क में कटौती एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए करेगी।