ट्विटर पर जल्द मिलेगा सुपर फॉलो फीचर, इस तरह करेगा काम
ट्विटर ने इस साल अपनी नई सर्विस सुपर फॉलो बीते दिनों शोकेस की थी, जिसकी मदद से कंपनी की कोशिश रेवन्यू बढ़ाने की होगी। नई सर्विस के साथ ट्विटर यूजर्स अपने फॉलोअर्स से एक्सक्लूसिव और एक्सट्रा कंटेंट के बदले पैसे ले सकेंगे। यानी कि नया विकल्प यूजर्स को कमाई के मौके देगा और वे अपना कंटेंट मॉनिटाइज कर पाएंगे। इससे पहले ट्विटर ने अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू आधिकारिक रूप से लॉन्च की है।
ऐप रिसर्चर ने शेयर किए हैं स्क्रीनशॉट्स
ट्विटर सुपर फॉलो के आधिकारिक रोलआउट से पहले ऐप रिसर्चर जेन मांचुन वांग ने कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। इन स्क्रीनशॉट्स से पता चला है कि सुपर फॉलो फीचर कैसा दिखेगा और कैसे काम करेगा। दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तरह ही सुपर फॉलो सर्विस के साथ ट्विटर पर मॉनिटाइजेशन सपोर्ट मिलने लगेगा। The Verge की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर सुपर फॉलो सर्विस केवल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी, जिनके कम से कम 10,000 फॉलोअर्स हैं।
रिसर्चर ने शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
18 साल से ज्यादा उम्र होना जरूरी
ट्विटर सुपर फॉलो सर्विस पाने के लिए यूजर्स का 18 साल से ज्यादा उम्र का होना जरूरी है। इसके अलावा यूजर्स के प्रोफाइल पर पिछले 30 दिनों में कम से कम 25 ट्वीट्स होने चाहिए। ऐप रिसर्चर वांग ने बताया है कि ट्विटर की सुपर फॉलो सर्विस के साथ यूजर्स को कुछ एक्सट्रा फीचर्स और बोनस कंटेंट मिलेंगे। इसके अलावा सुपर फॉलोअर्स के लिए क्रिएटर्स एक्सक्लूसिव ट्वीट्स भी कर सकेंगे।
नए फीचर्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही है ट्विटर
ट्विटर ने नए एक्सपेरिमेंटल फीचर्स की टेस्टिंग पहले ही शुरू कर दी है, जिससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर पेमेंट कर सकते हैं। पिछले महीने ट्विटर एक नया फीचर टिप जार लेकर आई है, जिसके साथ अकाउंट होल्डर्स को कमाई का विकल्प मिलेगा। टिप जार फीचर सभी यूजर्स को नहीं दिया गया है और केवल चुनिंदा क्रिएटर्स, पत्रकारों, एक्सपर्ट्स और नॉन-प्रॉफिस से जुड़े अकाउंट्स पर मिलेगा। यह फीचर केवल उन यूजर्स को मिल रहा है, जो अंग्रेजी में ट्विटर इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे इनेबल कर सकते हैं टिप जार
जो ट्विटर यूजर्स टिप जार आइकन अपने प्रोफाइल पर इनेबल करना चाहते हैं, उन्हें 'एडिट प्रोफाइल' सेक्शन में जाना होगा। यहां दिखने वाले टिप जार आइकन को इनेबल करने के बाद यूजर्स को अपने पेमेंट डीटेल्स एंटर करने होंगे, जिससे टिप्स सीधे उनके अकाउंट में भेजे जा सकें। अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध यह फीचर जल्द बाकियों के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। इसके अलावा ट्विटर अंग्रेजी के अलावा दूसरी भाषाओं का सपोर्ट भी इसके लिए लेकर आएगी।
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा हुई लॉन्च
लंबे वक्त से लीक्स सामने आ रहे थे कि ट्विटर जल्द नई सब्सक्रिप्शन सर्विस 'ट्विटर ब्लू' नाम से ला सकती है। अब कंपनी ने नई सर्विस आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दी है और ट्वीट किया है, "हां, अफवाहें सच हैं।" माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नई ट्विटर ब्लू सर्विस अब कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में रोलआउट की जा रही है। आइए जानते हैं कि नई सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए यूजर्स को कितना भुगतान करना होगा और कौन से फीचर्स मिलेंगे।